Dehradun Uttrakhand City news.com हरेला पर्व के बाद से लगातार राज्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम जोर-जोर से चल रहा है तथा सरकारी और गैर सरकारी संस्थान भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति लगे हुए हैं इन सब के बीच नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा भी वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधों को रोपण किया जा रहा है रविवार को मोती बाजार स्थित श्री शिव मंदिर में नागरिक सुरक्षा संगठन पोस्ट दक्षिण प्रभाग ने वृक्षारोपण कर, मंदिर में नीम, आंवला, पारिजात हरसिंगार, रुद्राक्ष, बेलपत्र इत्यादि के कुल 24 पौधे रोपे । वृक्षारोपण कार्यक्रम में पोस्ट 7 के सभी वार्डनों सहित पोस्ट 3 दक्षिण प्रभाग के पोस्टवार्डन राम कुमार शर्मा तथा सेक्टर वार्डन रविंद्र यादव सहित आई सीओ विजेंद्र कुमार एवं वार्डन साथियों के बच्चे भी उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण के उपरांत सेक्टर वार्डन रोहित गुप्ता की ओर से मासिक बैठक का आयोजन भी किया । पोस्ट वार्डन पंकज जैन द्वारा बैठक में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर तथा स्वास्थ्य शिविर के कार्यक्रम पर चर्चा की गई तथा सभी वार्डनो को बारिश के मौसम में अपने-अपने क्षेत्र में गिरासू भवनों से चौकन्ना एवं सक्रिय रहने के लिए कहा गया। Dehradun news