उत्तराखण्ड

दु:खद(उत्तराखंड)हादसों का शुक्रवार.कार खाई में गिरी.5 लोगों की मौत.सभी की पहचान. रेस्क्यू समाप्त. गांव में कोहराम ।।

उत्तराखंड के टिहरी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां टिहरी के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में चार महिलाएं और एक पुरुष समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और उन्होंने सभी का शव निकालकर के मोर्चरी में भिजवा दिया है मृतकों की पहचान गबर सिंह पुत्र थेपड सिंह, उम्र 63 वर्ष. बबली देवी पत्नी गबर सिंह, उम्र 59 वर्ष .तुलसी देवी पत्नी भगवान सिंह, उम्र 65 वर्ष .सोना देवी पत्नी सरोप सिंह, उम्र 55 वर्ष.उर्मिला देवी पत्नी राय सिंह, उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई उपरोक्त समस्त ग्राम होल्टा निवासी के रूप में हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) डीएम के निर्देश 15 वर्ष की अवधि पूरी कर चुके वाहनों की सूची उपलब्ध कराएं RTO. ।।


प्राप्त समाचार के मुताबिक टिहरी जनपद के घनसाली के सेंदुल-कोन्ति-किरेथ मार्ग पर कोठियाडा के समीप मंदिर के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी , इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार महिलाएं और एक पुरूष शामिल है। बताया जा रहा है क‍ि नैलचामी पट्टी के होल्टा नगेली गांव निवासी चार महिलायें और एक पुरूष राजगांव में किसी की मौत होने पर परिवार में सांत्वना देने गये थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इस अपराधी ने 9 दिन तक किया था डिजिटल हाउस अरेस्ट.STF ने किया अब अरेस्ट ।।

पुलिस के मुताबिक सभी लोग राजगांंव गये थे और शाम को वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। कार खाई में 200 मीटर नीचे गिरी है और पुलिस एसडीआरएफ शवों को निकालने का प्रयास कर रही है। वहीं घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।

Ad
To Top