उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) सार्वजनिक सभा और प्रचार को लेकर जारी हुए यह आदेश ।।

// आदेश //

सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड, देहरादून ने अपने पत्र सं0-3244 / रा०नि०आ०-3/1410/2024 दिनांक 10-01-2025 में उल्लेख किया है कि अधिसूचना दिनांक 23-12-2024 में निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 23-01-2025 को मतदान एवं दिनांक 25-01-2025 को मतगणना सम्पन्न करायी जानी है। किसी प्रत्याशी के पक्ष में किसी प्रकार का चुनाव प्रचार तथा सार्वजनिक सभा आदि का आयोजन मतदान के लिए निर्धारित अन्तिम समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि से पहले ही किया जा सकता है। दिनांक 23-01-2025 को होने वाले मतदान में प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार व सार्वजनिक सभा आदि का आयोजन दिनांक 21-01-2025 की सांय 05:00 बजे के बाद नही किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद (उत्तराखंड) पुलिस विभाग की बड़ी क्षति, आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन ।।

अतः सचिव राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के कम में दिनांक 23-01-2025 को होने वाले मतदान में प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार व सार्वजनिक सभा आदि का आयोजन दिनांक 21-01-2025 की सांय 05:00 बजे के बाद नही किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) इसलिए मिला यूपीसीएल को पहला स्थान,दीजिए बधाई।।

TM

(डॉ० आशीष चौहान) जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी गढ़वाल।

। कार्यालय जिलाधिकारी

गढ़वाल ।।

Email id- dm garhwal@gmail.com Phone-01368222250, Fax-222080

संख्या-58/21-एल०बी०सी०/2024, दिनॉक पौड़ी जनवरी 20

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश पर कार्रवाई.दो होटल सील ।।

of

To Top
-->