उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(उत्तराखंड) मानसून की बरसात जारी, आज इन जनपदों में झमाझम बरसात ।।

Ad

Uttarakhand city news dehradun जुलाई का अंतिम सप्ताह चल रहा है मंगलवार 29 जुलाई है मानसून ने पूरी तरह से राज्य में अपनी गतिविधियां फैलाई हुई हैं इन सब के बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक येलो अलर्ट की भी चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने मंगलवार को कहीं-कहीं बारिश के दौरान दौर फिर से बढ़ाने की संभावना जताई है। देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है बिजली चमकने और गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है।
अन्य जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। देहरादून सहित अधिकांश क्षेत्रों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उधम सिंह नगर और चंपावत जनपद में कहीं-कहीं झमाझम बारिश दर्ज की गई। मौसम में बदलाव आने के साथ पारा भी सामान्य से काम हो गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी बदल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ी चार धाम यात्रा मार्ग पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में राज्य के कई जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है ।।

To Top