पंतनगर विश्वविद्यालय के होनहार अब कॉर्पोरेट जगत में नई पहचान बनाने को तैयार!
Uttarakhand city news Pantnagar
पंतनगर विवि के चार विद्यार्थियों का नामी कम्पनी में चयन
पंतनगर, 28 अगस्त।
पंतनगर विश्वविद्यालय के चार विद्यार्थियों ने सफलता की नई उड़ान भरते हुए मैसर्स अनलॉक्स एकेडमी में जगह बनाई है। विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय में आयोजित मूल्यांकन परीक्षण एवं साक्षात्कार के आधार पर इनका चयन हुआ।
चयनित विद्यार्थियों में —
👉 सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की वेणु वृंदा व समृद्धि मेर
👉 बी.टेक इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग की स्निग्ध अवस्थी
👉 बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अमन मेर शामिल हैं।
कम्पनी ने इन्हें प्रशिक्षण उपरांत ₹7 लाख प्रतिवर्ष का आकर्षक पैकेज एवं अन्य सुविधाएं देने की घोषणा की है।
कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना की। निदेशक डा. एम. एस. नेगी ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निदेशालय आगे भी विद्यार्थियों को बेहतर अवसर दिलाने के लिए प्रयासरत रहेगा।




