सोशल मीडिया में तमंचे पे डिस्को करना पड़ा भारी, नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जिले में अपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
एक युवक द्वारा अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो फेसबुक स्टेट्स में शेयर की गई जो उसे महंगी पड़ी और जिस कारण उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ा।
श्री नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर अवैध तमंचा 315 बोर के साथ इन्द्रानगर फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में थाना बनभूलपुरा में 31/2024 U/S 3/25 ARMS ACT में अभियोग दर्ज किया गया।
अभियुक्त का विवरण
शाकिर पुत्र शरारुद्दीन निवासी इन्द्रानगर, रहमान मेडिकल वाली गली, वार्ड नं0-31, थाना-बनभूलपुरा, जनपद-नैनीताल उम्र-20 वर्ष।
पुलिस टीम
▪️थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी।
▪️उ0नि0 श्री विरेन्द्र चन्द।
▪️का0 1008 लक्ष्मण राम।
▪️का0 589 महबूब अली।
जनपद पुलिस ने आम लोगों को सलाह दी है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कोई भी व्यक्ति यदि अवैध/लाइसेंसी असलाहों का प्रदर्शन करता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।