उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून)राज्य में फिर बदला मौसम का मिजाज.ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी.होगी भारी से बहुत भारी बरसात.पर्वतीय क्षेत्र में यात्रा के दौरान रहे सतर्क. आंधी तूफान की भी संभावना।।

देहरादून-: रविवार को राज्य में हो रही लगातार बरसात के बीच लगातार राज्य में येलो अलर्ट जारी होने के बाद एक बार फिर मौसम विभाग ने राज्य में फिर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है जिसके तहत मौसम विभाग ने चंपावत. नैनीताल. उधमसिंह नगर. तथा देहरादून जनपदों में 13 सितंबर को भारी से बहुत भारी बरसात की चेतावनी दी है मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने के साथ-साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेदार हवाएं चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है 13 तारीख को ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने उपरोक्त जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा गर्जन आकाशीय बिजली गिरने झोकेदार हवाएं चलने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के भूस्खलन एवं चट्टान गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताते हुए राजमार्गों में अपरोध उत्पन्न होने की भी बात कहते हुए कच्चे असुरक्षित मकान को नुकसान पहुंचाने तथा निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति होने की बात कही है मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि इस दौरान छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले तथा संवेदनशील क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहद सतर्क रहना की आवश्यकता है मौसम विभाग ने इस दौरान पर्वतीय क्षेत्र में यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की भी बात कही है साथ ही मौसम विभाग ने राज्य में 14 सितंबर तक अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने के साथ 40 किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक झोकेदार हवाएं चलने की भी संभावना जताई है।

To Top