उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) बागेश्वर में रोजगार मेला, यह पहुंच रही है कंपनियां ।।


बागेश्वर में रोज़गार मेला, युवाओं को मिला अवसर

बागेश्वर, 27 अगस्त। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखण्ड की ओर से जनपद के आईटीआई कमेड़ी परिसर में रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी अशीष भटगांई ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) महिला और बच्चों के लिए अब यह कार्यक्रम ।।

इस अवसर पर डीएम ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद बागेश्वर के युवा प्रतिभा और कौशल में किसी से पीछे नहीं हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को नए अवसरों को अपनाने और निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, सीएम धामी ने ली कुशलक्षेम की जानकारी — बड़ा हादसा टला ।।

जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी ने बताया कि मेले में 500 से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया। इस दौरान टाटा मोटर्स (पंतनगर), बजाज कैपिटल, एलआईसी, पुखराज हेल्थ केयर प्रा. लि., उत्कर्ष बैंक, आईसीएस बोर्ड, एसबीआई लाइफ, हीरो, अदाणी ग्रुप सहित 13 प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) गंगा में डूबे युवक की तलाश जारी, एसडीआरएफ की तीन टीमें जुटी ।।

जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को रोजगार से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं और अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए।


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top