उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(नई दिल्ली)चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियां की घोषित. उत्तराखंड में भी होगा इस चरण में चुनाव।।

नई दिल्ली चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव पर्व को लेकर सभी को बधाई देते हुए तिथियां घोषित कर दी हैं । उत्तराखंड में पहले चरण में चुनाव होंगे ।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार गुप्ता ने तारीख को का ऐलान करते हुए कहा 26 विधानसभा सीटों पर चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव होने हैं 543 सीटों पर होंगे लोकसभा चुनाव होंगे लोकसभा चुनाव के 4 जून को आएंगे नतीजे सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान। पहले चरण 19 अप्रैल दूसरा चरण 26 अप्रैल तीसरा चरण 7 मई चौथा चरण 13 मई पांचवा चरण 20 में छठा चरण 25 में सातवां चरण 1 जून तथा नतीजा 4 जून को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर मतदान तीसरे चरण में 7मई को 94 सीटों पर चौथे चरण में 13मई को 96 सीटों में 5 में चरण में 20 मई को 49 सीटोंमें छठे चरण में 25मैंई को 57 सीटों पर तथा एक जून को 57 सीटों पर चुनाव होगे पहले चरण में उत्तराखंड में भी चुनाव होगा

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) राज्य में फिल्म-निर्माण के लिए अनुकूल महौल.सूचना महानिदेशक बंसीधर तिवारी ने कहीं बात ।।

चुनाव में नफरत के भाषण पर रोक प्यार मोहब्बत से करें कंपनी सोशल मीडिया में बहुत सोच समझ कर लिखें आईटी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई फेक न्यूज़ वालों पर चुनाव आयोग सख्त चुनाव में हेट न्यूज़ की जगह नहीं। विज्ञापन और खबर में अंतर बताना होगा

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के विद्यार्थी मिले CM धामी से. जाएंगे IMA

कहा कि इस बार देश में एक करोड़ 80 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार गुप्ता ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि 12 राज्यों में पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर है 42 लाख से अधिक वोटर 85 साल के हैं जो इस बार वोट डालेंगे 1 अप्रैल तक वोटर लिस्ट अपडेट कर ली जाएगी हमें विश्वास है युवा जरूर मतदान करेंगे उन्होंने कहा कि सरकारी खर्चे से विज्ञापन पर रोक लगा दी गई है सरकारी ट्रांसफर, पोस्टिंग पर रोक लगी, उम्मीदवारों को अपने आपराधिक केस बताने होंगे तीन बार अखबार में अपराधिक रिकॉर्ड छपवाना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) खनन पट्टे पर बालश्रम करते पाए गए बच्चे,अब डीएम ने की यह कार्रवाई।।

चुनाव के दौरान हिंसा का कोई स्थान नहीं सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी 100 मिनट में पैसे बांटने वाले लोगों पर होगा एक्शन. शिकायत मिलने पर होगा सख्त एक्शन. दिव्यांग वाटर घर से डाल सकेंगे वोट, शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी ईडी समेत सभी एजेंसी रखेंगी नजर. आरपीएफ और जीआरपी को भी मिली पावर. धन बल इलेक्शन कमीशन गंभीर . संदिग्ध डिजिटल पेमेंट पर भी नजर. सोशल मीडिया पर भी नजर. शोर शराबा कम से कम हो उसके भी प्रयास होंगे। टीवी सोशल मीडिया फेक न्यूज़ चलाने वालों पर भी नजर .।।

Ad
To Top