उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून) नव वर्ष को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग से भी जारी हुए यह निर्देश ।।

देहरादून-: महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,विभाग ने नव वर्ष की पूर्व संध्या में राजकीय चिकित्सालयों में अपरिहार्य परिस्थितियों हेतु आकस्मिकता चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु विशेष व्यवस्था किये जाने के निर्देश जारी किए हैं.।

स्वास्थ्य महानिदेशक विनीता शाह ने राज्य के सभी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक / मुख्य चिकित्सा अधीक्षक / चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय / उप जिला चिकित्सालय / सामु०स्वा० केन्द्र, व अन्य बड़े चिकित्सालयों को पत्र लिखकर कहा है कि नव वर्ष की पूर्व संध्या में विभिन्न स्थलों में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं व काफी अधिक संख्या में जनमानस रात्रि में आवागमन करते रहते हैं, जिसके कारण लगातार उक्त दिवस में अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना बनी रहती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां अवर अभियंता का हुआ स्थानांतरण ।।

जिसको देखते हुए सभी अधीनस्थ चिकित्सालयों में नव वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसम्बर को आवश्यक जीवन रक्षक औषधियाँ, चिकित्सकों की तैनाती तथा ऑन कॉल विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती पूर्व की भाँति करना सुनिश्चित करें, ताकि आकस्मिकता की स्थिति में चिकित्सालय आने वाले व्यक्ति को आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा सके।

To Top