हल्द्वानी -: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के उप निरीक्षक का बैग यात्रा के दौरान स्टेशन पर छूट गया इस दौरान ड्यूटी पर निकले राजकीय रेलवे पुलिस के सिपाही को उक्त बैग लावारिस अवस्था में पड़ा मिला जिस बैग में कीमती सामान था जिस पर जीआरपी पुलिस ने प्रयास कर उक्त बैग उसके स्वामी को सुपुर्द किया।
शुक्रवार को रेलवे स्टेशन टनकपुर पर हेड कांस्टेबल रमेश गिरी स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे थे तभी उन्हें गश्त के दौरान एक लावारिश बैग पड़ा हुआ मिला, जिसको चौकी जीआरपी टनकपुर में जमा कर बैग स्वामी राजेंद्र आर्या पुत्र पूरन आर्य उप निरीक्षक आइटीबीपी दिल्ली की तलाश कर सही हालत में उनका बैग में रखें 4000, रैबेन चश्मा,बोट कम्पनी इयरपोड,ID कार्ड, जरूरी कागजात व अन्य सामान को सुपुर्द किया । भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के उप निरीक्षक ने अपना कीमती बैग मिलने पर उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया।।