Uttarakhand City news dehradun -: गौला नदी में खनन सत्र आगे बढ़ाने को लिए शासन स्तर पर सर्वे प्रक्रिया को लेकर आज अहम बैठक होने जा रही है जिसको लेकर वन विभाग एवं वन निगम ने तैयारी पूरी कर ली है गुरुवार दोपहर 4:30 बजे से शासन स्तर पर देहरादून में होने वाली बैठक में गौला खनन सत्र आगे बढ़ाने को लेकर बैठक में विचार किया जाएगा।
वन निगम के अनुसार गुरुवार 15 मई तक अब तक कल 29 लाख घन मीटर गौला नदी में खनन निकासी हुई है जबकि यह खनन सत्र 39 लाख घन मीटर को लेकर प्रस्तावित था सब कुछ ठीक-ठाक रहा और गौला नदी में महीने के अंत तक चली तब भी 4 लाख घन मीटर माल शेष रह जाएगा।
वन क्षेत्राधिकारी गौला चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन करीब 36 000 घन मीटर के लगभग गौला नदी में खनन निकासी की जाती है गौला नदी में फावड़े और बेलचे मई महीने के अंत तक चलते रहेंगे लेकिन गुरुवार दोपहर 4:30 बजे देहरादून में शासन स्तर पर होने वाली बैठक में यदि सर्वे कार्य के लिए सहमति बनती है तो उसमें जून महीने में भी गौला नदी में खनन सत्र बरसात से पूर्व तक चलने की संभावना भी हो सकती है जिसको लेकर आज शासन स्तर पर अहम बैठक होने जा रही है। वैसे हक हकूक धारीयों के लिए भी खनन निकासी के परमिट जारी किए जा रहे हैं ।।
