उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(नैनीताल)कुमाऊँ विश्वविद्यालय में बजी छात्रसंघ चुनाव की डुगडुगी. इस दिन होगा मतदान ।।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय में बजी छात्रसंघ चुनाव की डुगडुगी

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रसंघ चुनावों को लेकर डुगडुगी बजा दी है अब 27 सितंबर को कुमाऊं विश्वविद्यालय के तमाम विश्वविद्यालय परिसर में माहौल गर्म रहेगा तथा समस्त संबद्ध महाविद्यालयों में चुनाव एक साथ सम्पन्न करा कर 27 सितंबर को विजय प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण भी दिलाई जाएगी उक्त अधिसूचना जारी करते हुए कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मन्द्रवाल ने कहा कि छात्र संघ चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(खटीमा) सीएम धामी की माताजी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अस्पताल पहुंचकर मरीजों को किए फल वितरित।।

जारी अधिसूचना के अनुसार 22 सितम्बर (सोमवार) प्रातः 10 बजे से
नामांकन पत्रों की बिक्री 23 सितम्बर (मंगलवार) पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगी जबकि नामांकन : 24 सितम्बर (बुधवार) पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक दाखिल किए जाएंगे साथ ही नामांकन पत्रों की जांच: 25 सितम्बर (बृहस्पतिवार) पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक तथा नाम वापसी: 25 सितम्बर (बृहस्पतिवार) अपराह्न 1 बजे से 3 बजे तक तक किए जा सकते हैं अधिसूचना के अनुसार छात्रों की आम सभा (जिला प्रशासन की स्वीकृति पर): 26 सितम्बर (शुक्रवार) पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक तथा
मतदान: 27 सितम्बर (शनिवार) पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक व मतगणना, परिणाम घोषणा एवं शपथ ग्रहण: 27 सितम्बर (शनिवार) अपराह्न 3 बजे से किया जाएगा।

Ad
To Top