
Uttarakhand city news Haridwar उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग के अन्तर्गत समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या-A-3/E-3/DR/S.E.C. (RO)/2024, दिनांक 30 अगस्त 2024 के सापेक्ष दिनांक 04 मई 2025 को आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।

- प्रारम्भिक परीक्षा में औपबन्धिक रूप से सफल घोषित 25 अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य परीक्षा हेतु शुल्क जमा किया जाना है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट
- www.psc.uk.gov.in पर दिये गये लिंक का प्रयोग करते हुए मुख्य परीक्षा हेतु शुल्क जमा करते हुए मुख्य परीक्षा हेतु उपलब्ध आवेदन-पत्र (2). प्रमाणीकरण प्रपत्र (3) एवं देशना प्रपत्र, (4) को डाउनलोड कर चैक लिस्ट के अनुसार भरते हुए निर्धारित अंतिम तिथि तक आयोग कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
- मुख्य परीक्षा का आयोजन दिनांक 25.09.2025 एवं 26.09.2025 को आयोग कार्यालय के परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के हॉल न0-01 में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। मुख्य परीक्षा के शुल्क का भुगतान Net Banking/Debit Card/Credit Card/UPI Payment के माध्यम से जमा करने कि महत्वपूर्ण तिथियां निम्नवत् है-
- मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card/Credit Card/UPI Payment के माध्यम से जमा किये जाने की तिथि।
24.07.2025 से 13.08.2025 तक

- मुख्य परीक्षा हेतु भरे गये (आवेदन-पत्र (2) प्रमाणीकरण प्रपत्र (3) एवं देशना प्रपत्र, (4) तथा ऑनलाईन आवेदन पत्र में किये गये दावे के आधार पर अपने समस्त शैक्षणिक अभिलेख/आरक्षण संबंधी प्रमाण-पत्रों सहित आयोग कार्यालय में डाक के माध्यम से प्रेषित किये जाने की अंतिम तिथि।
