उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का कार्यक्रम किया जारी।।

Ad

Uttarakhand city news Haridwar उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग के अन्तर्गत समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या-A-3/E-3/DR/S.E.C. (RO)/2024, दिनांक 30 अगस्त 2024 के सापेक्ष दिनांक 04 मई 2025 को आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।

  1. प्रारम्भिक परीक्षा में औपबन्धिक रूप से सफल घोषित 25 अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य परीक्षा हेतु शुल्क जमा किया जाना है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट
  2. www.psc.uk.gov.in पर दिये गये लिंक का प्रयोग करते हुए मुख्य परीक्षा हेतु शुल्क जमा करते हुए मुख्य परीक्षा हेतु उपलब्ध आवेदन-पत्र (2). प्रमाणीकरण प्रपत्र (3) एवं देशना प्रपत्र, (4) को डाउनलोड कर चैक लिस्ट के अनुसार भरते हुए निर्धारित अंतिम तिथि तक आयोग कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
  3. मुख्य परीक्षा का आयोजन दिनांक 25.09.2025 एवं 26.09.2025 को आयोग कार्यालय के परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के हॉल न0-01 में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। मुख्य परीक्षा के शुल्क का भुगतान Net Banking/Debit Card/Credit Card/UPI Payment के माध्यम से जमा करने कि महत्वपूर्ण तिथियां निम्नवत् है-
  4. मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card/Credit Card/UPI Payment के माध्यम से जमा किये जाने की तिथि।
यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा. नदी में गिरी बोलेरो 8 की मौत।।

24.07.2025 से 13.08.2025 तक

  1. मुख्य परीक्षा हेतु भरे गये (आवेदन-पत्र (2) प्रमाणीकरण प्रपत्र (3) एवं देशना प्रपत्र, (4) तथा ऑनलाईन आवेदन पत्र में किये गये दावे के आधार पर अपने समस्त शैक्षणिक अभिलेख/आरक्षण संबंधी प्रमाण-पत्रों सहित आयोग कार्यालय में डाक के माध्यम से प्रेषित किये जाने की अंतिम तिथि।
To Top