उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) राज्य में लागू होगा एक प्रवेश.एक परीक्षा.एक परिणाम.और एक दीक्षांत. इस दिन से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया।।

देहरादून-: शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी कॉलेजों और राज्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया 1 जून से शुरू होगी।

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए स्मार्ट पोर्टल पर 31 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रवेश की प्रक्रिया 1 जून से शुरू होगी जिसमें छात्र-छात्राओं योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया गया। 1 से 20 जून तक मेरिट तैयार करने, काउंसलिंग, प्रवेश शुल्क भुगतान समेत अन्य प्रक्रिया की जाएगी। रावत ने कहा कि प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र 13 जुलाई से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को दाखिले में कोई दिक्कत न हो इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों में छात्र सुविधा केंद्र स्थापित किये गये हैं. रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में एक राज्य, एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम और एक दीक्षांत समारोह की नीति लागू की है।

Ad
To Top