बड़ी खबर सामने आ रही है यहां भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बडिया के पूर्व उप प्रधान श्याम बिष्ट अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं।
किच्छा,(सुरजीत कामरा) पूर्व ग्राम सभा बंडिया व वर्तमान में वार्ड 3 में कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ मुखर एवं क्षेत्र की समस्याओं के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले युवा श्याम बिष्ट आज अपने समर्थकों के साथ नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि आज युवा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा एवं सोच से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी मैं शामिल हो रहे हैं युवा पीढ़ी समाज को एक नई दिशा दे सकती है उन्होंने श्याम बिष्ट का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे युवा क्षेत्र की समस्याओं के लिए हमेशा संघर्ष करते हैं और समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हैं वहीं भाजपा में शामिल श्याम बिष्ट ने कहा कि वह भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं क्योंकि युवाओं का भविष्य भाजपा में ही सुरक्षित है श्याम बिष्ट ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की जीत के लिए वह व उनकी टीम जी जान से मेहनत करेगी और भारी वोटो से अजय भट्ट जी को जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे इस अवसर पर श्री चंदन सिंह बिष्ट, मनोज बिष्ट, ममता बिष्ट, प्रताप सिंह रौतेला, अनिल शर्मा, श्रवण प्रजापति, राहुल पांडा, बृजेश कुमार, अवतार सिंह, राजकुमार, छत्रपाल शर्मा, करन बिष्ट सहित सैकड़ो समर्थक उपस्थित थे ।