रामनगर-: रॉयल बंगाल टाइगर की दहाड़ से जहां पूरा जंगल थरथर कांपता है वही गुरुवार को एक सांड ने रॉयल बंगाल टाइगर को मिमियाने पर मजबूर कर दिया अकलमंद सांड ने रायल बंगाल टाइगर से छुटकारा मिलते ही अपने जान बचाने के लिए दौड़ लगा दी।
नैनीताल जनपद के विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे ढिकुली हाईवे के किनारे एक रॉयल बंगाल टाइगर ने सड़क किनारे घास चर रहे रहे सांड पर हमला कर दिया ।
अचानक हुए इस हमले से सांड ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और लगातार अपना बचाव करता रहा और देखते ही देखते वह टाइगर से भिड़ गया।
, लेकिन सांड ने टाइगर को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और लगातार संघर्ष करता रहा जिससे टाइगर के हौसले पस्त हो गए इस बीच मौका देखते हुए सांड ने वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी और जान बचाकर वह आबादी की ओर दौड़ पड़ा इस बीच रायल बंगाल टाइगर की मनोस्थिति देखने लाइक थी और खिशयाना टाइगर मायूस होकर जंगल की ओर ओझल हो गया। इस पूरे घटनाक्रम को स्थानीय लोगों ने अपने वीडियो कैमरे में कैद किया और वायरल कर दिया। उधर इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जब वन विभाग के अधिकारियों से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि हां इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचा है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।