नैनीताल-: बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देने को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी, नैनीताल ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी/उप शिक्षा अधिकारी, जनपद- नैनीताल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा जनपद में डेंगू एवं चिकनगुनिया के रोगियों के बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए उसकी रोकथाम हेतु निर्देश के बाद
विकास खण्ड में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रतिदिन प्रार्थना सभा के दौरान डेंगू एवं चिकनगुनिया के कारणों एव बचाव के उपायों की जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने कहा कि बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देने के लिए प्रार्थना के दौरान डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए उन्हें जागरूक किया जाए।