उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(हल्द्वानी) शांतिपूर्वक संपन्न हुई उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की नैनीताल जनपद में परीक्षा।।

हल्द्वानी

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्वाधान में 11फरवरी (रविवार) को आयोजित पशुधन प्रसार अधिकारी सहायक प्रशिक्षण अधिकारी अधिदर्शक प्रदर्शक निरीक्षक परीक्षा नैनीताल जिले में शांति और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिला अधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया कि पशुधन प्रसार अधिकारी सहायक प्रशिक्षण अधिकारी अधिदर्शक प्रदर्शक निरीक्षक परीक्षा के लिए जिले में 9केंद्र बनाएं गए।
जिसमें कुल परीक्षार्थी 4566 में 2375परीक्षार्थी उपस्थित और 2191 अनुपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून )व्यासी  -लखवाड परियोजना. डीएम के सख्त तेवर.कार्य में हैं अक्षम, अगर तो अपने आप करवा लें स्थानान्तरण ।।

To Top
-->