उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है यहां झाला क्षेत्र के अंतर्गत एक पहाड़ भरभरा कर सड़क पर आ गिरा गनीमत या रही कि इस दौरान वहां से कोई भी वहां से
नहीं गुजर रहा था घटना की सूचना मिलने के बाद संबंधित एजेंसियां रोड को साफ करने में जुटी हुई है जबकि बीआरओ द्वारा लगातार पिछले कई घंटे से मलवा हटाने के कार्य में मशीनों के साथ जुटा हुई है।