उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग (देहरादून) कोरोना के लिए जागरूक होना जरूरी. पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ी.आज राज्य में हुई एक मौत..

देहरादून-: राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या एक चिंता का विषय बनती जा रही है राज्य में आज एक मौत होने के साथ इस वर्ष 7 लोग इस संक्रमण की चपेट में आए हैं।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन में आज अल्मोड़ा में 05 .बागेश्वर में 02. चमोली में 03 चंपावत में 02 देहरादून में सबसे अधिक 54 हरिद्वार में 06 नैनीताल में 23 पौड़ी गढ़वाल में 02. पिथौरागढ़ में 03 उधमसिंह नगर में 01 तथा उत्तरकाशी में 05 कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोग आज जांच में पाए गए इस तरह आज 106 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जिसके चलते राज्य में अब एक्टिव पॉजिटिव केसों की संख्या 255 हो गई है वही आज 49 रिपोर्ट नेगेटिव आई है साथ ही इस वर्ष अब तक 896 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार एक मरीज की मौत देहरादून गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज में हुई है।

Ad
To Top