उत्तराखण्ड

बड़ी उपलब्धि(ग्वालियर) यहां कृषि मंत्री ने पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को किया सम्मानित, मिली बड़ी उपलब्धि ।।

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक सम्मानित

पंतनगर, 26 अगस्त।
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के गेहूं एवं जौ विभाग के वैज्ञानिकों को जौ की नई किस्म पंत जौ-1106 (UPB 1106) विकसित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।

ग्वालियर में आयोजित 64वीं अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ शोधकर्ताओं की वार्षिक गोष्ठी के दौरान भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों डा. जय प्रकाश जायसवाल, डा. स्वाति, डा. अनिल कुमार, डा. राजीव एवं डा. दीपशिखा को प्रतीक चिह्न और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के कृषक कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री अदिल सिंह कंसाना तथा आईसीएआर के सचिव एवं महानिदेशक डा. एम.एल. जाट भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग(उत्तराखंड)दो मोबाइल झपटमार पुलिस ने किये गिरफ्तार श

परियोजना समन्वयक डा. जय प्रकाश जायसवाल ने बताया कि पंत जौ-1106 छह पंक्ति वाली उच्च उत्पादन क्षमता वाली किस्म है, जिसे विकसित करने में 12 वर्ष का समय लगा। इस किस्म को केंद्रीय प्रजाति विमोचन समिति ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और उत्तर-पूर्वी पर्वतीय राज्यों में समय से सिंचित दशा में बुआई के लिए अनुमोदित किया है। इसकी औसत उपज 44.57 क्विंटल प्रति हेक्टेयर और संभावित उपज क्षमता 74.93 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) दिवाली के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,ड्रोन से करेगा पानी का छिड़काव।।

विशेषज्ञों के अनुसार, डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए जौ का सेवन अत्यंत लाभकारी है। वर्तमान समय में बाजार में बिक रहे मल्टीग्रेन उत्पादों में भी जौ प्रमुख घटक के रूप में उपयोग हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, सीएम धामी ने ली कुशलक्षेम की जानकारी — बड़ा हादसा टला ।।

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान, निदेशक शोध डा. ए.एस. नैन और अधिष्ठाता कृषि डा. सुभाष चंद्र ने वैज्ञानिकों को बधाई दी।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top