उत्तर प्रदेश

(दु:खद )पतलोट मैक्स हादसा.शिक्षक की मौत से. शिक्षा जगत में शोक की लहर।।

Haldwani-: बुधवार को ओखलकांडा ब्लाक के पतलोट के नजदीक मैक्स गाड़ी सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु हो जाने की खबर आई थी|
इस घटना में श्री महेश चंद्र रिखाडी सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय -फूलचौड विकासखंड हल्द्वानी भी शामिल थे जो इस दुर्घटना के शिकार हो गए हैं , दुर्घटना में शामिल समस्त मृतको सहित श्री महेश चन्द्र रिखाडी को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है तथा परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान दें और परिवारो को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें
इस दुख की घड़ी में समस्त शिक्षक समुदाय स्व० श्री रिखाड़ी जी के परिवार के साथ खड़ा रहेगा |
शोक व्यक्त करने वालों में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल के जिला अध्यक्ष नंदराम ,जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ,कोषाध्यक्ष मदन मोहन बिष्ट के अलावा मनोज तिवारी ,हरीश आर्य, हरीश बिष्ट, अशीष बिष्ट ,गोपाल बिष्ट, हीरा बासनी ममता मुरारी मनोज कपिल सिद्धार्थ पन्त, मुकेश फुलारा , महेंद्र बिष्ट अनुपम बमेठा, रेखा खाती,मीना रौतेला,हरीश चन्द्र शर्मा,राकेश शर्मा,विजय कपिल,कुसुम मुरारी,मनोहर लाल,गीता भाकुनी,सरिता सामन्त,सविता न्याल,मालिनी पटवाल,ओम प्रकाश,हरेन्द्र पडियार,मंजू पाण्डे,आभा भेसोडा सहित सैकडो शिक्षक शिक्षिकाएं है|

Ad
To Top