उत्तराखण्ड

(श्रीमद् भागवत कथा)लाल कुआं. श्री कृष्ण जन्म उत्सव पर पहुंचे गदरपुर विधायक अरविंद पांडे. नंद जन्मोत्सव पर बही श्रीमद् भागवत कथा की बयार।।

लालकुआं-: राधे-राधे सेवा समिति के तत्वाधान में भोला मंदिर के सामने जाल प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन नंद जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान कथा वाचक आचार्य डॉ० पंकज मिश्रा मयंक” ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का विस्तृत वर्णन करते हुए उनकी बाल लीलाओं को उनका मुख्य उत्सव बताया उन्होंने पंडाल में बैठे सैकड़ो श्रद्धालुओं के बीच कहां की भगवान

कृष्ण का प्राकृतिक उत्सव भागवत कृष्ण का विग्रह स्वरूप है तथा 16 कलाओं से पूर्ण है जिन्होंने जगत को संदेश देने का काम किया है भगवान श्री कृष्ण ने जगत को संदेश देते हुए गाय की पूजा करने के साथ नदियों की प्राकृतिक पूजा भगवान कृष्ण की प्रवर्तक है उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण का प्रकट जेल में हुआ नामकरण गोकुल में तथा लीलाएं ब्रज धाम में हुई प्रारंभ अवस्था में गौ सेवा को उन्होंने महत्व दिया जिससे उनका नाम गोपाल पड़ा तथा उनका समर्पण इतना रहा कि उन्होंने सामान्य जीवन जिया यहां तक उन्होंने पैरों में चप्पल नहीं पहनी केश नहीं कटवाए यही उनकी बाल लीलाओं को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) नगर निगम को बांटा 4 जोन में. नोडल अधिकारी भी किया नियुक्त।।


व्यास पंकज मिश्रा मयंक ने कान्हा द्वारा पूतना उद्धार प्रसंग, वक्रासुर का वध व कंस द्वारा भेजे गए अनेकों राक्षसों के वध की कथा सुनाई था के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की माटी खाने व अपनी माता यशोदा को विश्वरूप के दर्शन करवाने की ललित बाल लीलाओं, माखन चोरी लीला के आध्यात्मिक भाव दिव्य प्रेम का विस्तार से वर्णन किया। इस दौरान उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा विधायक अरविंद पांडे. ने

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून)5 जनपदों में बरसात और बर्फबारी के साथ इस तरह का रहेगा मौसम का मिजाज।।

कार्यक्रम में पहुंचकर कथा व्यास को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया साथ ही उन्होंने महिलाओं से अपने बच्चों को सनातन संस्कृति को और बढ़ावा देने का आह्वान किया कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवी तथा भाजपा नेता हेमंत नरूला, राधे-राधे

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)प्रदेश के विकास के लिए हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान जरूरी,नंदा गौरा योजना की तिथि बढ़ी- सीएम धामी. ।।

सेवा समिति के संरक्षक जगदीश अग्रवाल.अध्यक्ष संजीव शर्मा.उमेश तिवारी.कुलदीप मिश्रा.भोलाराम.राजेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री.अरुण जोशी. विनोद शर्मा. अशोक पाठक.दिलीप सिंह.हरीश नैनवाल. महेश कश्यप. पंचम लाल. पीएन शर्मा. जेपी गुप्ता. प्रेमनाथ पंडित,हरप्रीत सिंह प्रिंस. महेश चौधरी. राकेश गुप्ता. रत्नेश.आदित्य. मातृशक्ति में रजनी सिंह. रितु छाबड़ा सुमन पाल सोनी मौर्य.रुचि मौर्य.आदि थे।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top