Uttrakhand City news.com संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
रविवार को चौकी डाकपत्थर पर सूचना प्राप्त हुई कि जलालिया से आगे आम के बगीचे में पेड़ पर एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाई गई है, सूचना पर थाना विकास नगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके पर एक व्यक्ति आम के पेड़ पर फंदा लगाकर लटका हुआ था, जिसकी पहचान राजू पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 01, 8 नंबर मौहला बाढ़वाला थाना विकास नगर, जो कि मजदूरी का काम करता था, के रूप में हुई। मौके पर उक्त व्यक्ति के परिजन भी मौजूद थे,परिजनों के समक्ष उक्त व्यक्ति को फंदा काटकर नीचे उतारकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया,जहा पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। प्रथम दृष्टया मृतक द्वारा आत्महत्या करना प्रतीत होता है। आत्म हत्या के कारणों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है देहरादून न्यूज़।