उत्तर प्रदेश

दु:खद (उत्तराखंड) उत्तराखंड का लाल जम्मू कश्मीर में शहीद. सीएम धामी ने जताया दुख।।

उत्तराखंड के लिए जम्मू कश्मीर से हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है, जानकारी अनुसार भारतीय सेना में तैनात उत्तराखंड का लाल दीपेंद्र कंडारी जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया।

शहीद जवान चमोली जिले में पोखरी ब्लॉक के करछुना गांव के रहने वाला थे। वे भारतीय सेना में गढ़वाल राइफल की 17 बटालियन में सूबेदार के पद पर तैनात थे। इस समय उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में थी जहां वे शहीद हो गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है।
मां भारती की सेवा करते हुए जम्मू कश्मीर के तंगधार में 17 गढ़वाल रेजीमेंट में तैनात हवलदार श्री दीपेंद्र सिंह कंडारी जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है।

ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।

https://www.facebook.com/share/eeH9GgQNRqvBAJMk/?mibextid=xfxF2i

शहीद दीपेंद्र कंडारी का पार्थिव शरीर उनके देहरादून निवास स्थान शिमला बायपास नयगवान में 11 अगस्त 9 बजे लाया जाएगा। वह उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ नयागांव घाट पर होगा

To Top