उत्तराखण्ड

रेड अलर्ट (उत्तराखंड) राज्य के तीन जनपदों में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश,भारी बरसात की चेतावनी ।।

Uttarakhand city news आदेश 11

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 31 अगस्त, 2025 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 31 अगस्त, 2025 एवं 01 सितम्बर, 2025 को जनपद गढ़वाल हेतु (रेड अलर्ट) जारी करते हुये जनपद क्षेत्रान्तर्गत कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने के साथ कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गई है।

पौड़ी गढ़वाल न्यूज़

अतः मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी (रेड अलर्ट) के दृष्टिगत जनपद में नदी/नालों/गदेरों के जल प्रवाह में वृद्धि होने की सम्भावना के मध्यनजर जनपद अन्तर्गत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 01.09.2025 (सोमवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक संचालित संस्थाए) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) जानवरों के लिए अब दो विभाग तलाशेंगे पानी ।।

उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम/बाल विकास अधिकारी आदेश का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें। यदि किसी विद्यालय / आंगनबाडी केन्द्र में उक्त आदेश की अवहेलना की जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2025 की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

(स्वाति एस० भदौरिया) जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल।

आदेश

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी दिनांक 31 अगस्त 2025 को 01 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 31 अगस्त 2025 से दिनांक 02 सितम्बर 2025 तक देहरादून, टिहरी, पौडी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत एवं ऊधमसिंहनगर, जनपदों में कहीं-कही भारी से बहुत भारी वर्षा/ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गयी है, पुर्वानुमान के अनुसार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाये यथा भूस्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क बन्द आदि घटनायें घटित हो सकती है, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने के दृष्टिगत जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 01 सितम्बर 2025 को 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)जब दुकानदार ने गलती से गजक के डिब्बे में रखी ढाई लाख की रकम दे दी महिला को ।।

अल्मोड़ा जनपद

अत्तः गौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुये दिनांक 01 सितम्बर (सोमवार) को जनपद अल्मोड़ा के समस्त शासकीय, अर्द्धशासीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थान) एवं आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेंगे। मुख्य शिक्षाधिकारी, अल्मोड़ा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, अल्मोड़ा को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाडी केन्द्रो में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिष्वित करायेंगे।

विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी से की मंत्रियों विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात।।

(आलोक कुमार पाण्डेय) जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, अल्मोड़ा।

चंपावत जनपद में छुट्टी

चम्पावत 31 अगस्त 2025, सूवि।

ऑरेंज अलर्ट : 01 सितम्बर को चम्पावत जनपद के समस्त विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द

जनपद चम्पावत अन्तर्गत कक्षा 01 से 12 तक संचालित सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन दिनांक 01 सितम्बर 2025 (सोमवार) को पूर्णतः बन्द रहेगा।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, चम्पावत श्री जयवर्धन शर्मा ने कहा कि यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है। उन्होंने कहा सम्बन्धित विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन हो। किसी भी विद्यालय/संस्था द्वारा आदेश का उल्लंघन किए जाने पर उनके विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top