उत्तराखण्ड

काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत पार्किंग व बिना टिकट यात्रा पर रेलवे की सख्ती

काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत पार्किंग व बिना टिकट यात्रा पर रेलवे की सख्ती

काठगोदाम, 5 सितम्बर।
रेल प्रशासन ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर यातायात अवरोध और यात्रियों को हो रही असुविधा को गंभीरता से लेते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कार्रवाई करते हुए अनाधिकृत रूप से वाहन खड़े करने और बिना टिकट यात्रा करने वालों पर शिकंजा कसा।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) बहुचर्चित मासूम की हत्या और दुष्कर्म मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य आरोपी को किया बरी।

अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर से एक व्यक्ति को बिना प्लेटफार्म/यात्रा टिकट के पकड़ा गया, जबकि चार व्यक्तियों को रेलवे गेस्ट हाउस रोड पर नो-पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने पर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद (उत्तराखंड) निर्विरोध चुने गए थे ग्राम प्रधान, फांसी लगाकर की आत्महत्या।।

सभी पांचों व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई और उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है। अब ये सभी 6 सितम्बर को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होकर अपने मामले का निस्तारण कराएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इन दो जनपदों में भारी बारिश का कहर. मलवा आने से कई मार्ग बंद, कुछ को किया गया डाइवर्ट ।।

रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुविधा और स्टेशन परिसर में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे चेकिंग अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे।

Ad
To Top