उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) काठगोदाम नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की बड़ी अपडेट.चलेगी वाया काशीपुर. कई ट्रेन निरस्त.कई होगी रिशड्यूल।।

रेलवे से बड़ी खबर सामने आ रही है रेल प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-बरेली खंड के रामपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या 1 एवं 2 पर फुट ओवर ब्रिज के डिस्मेंटलिंग कार्य के कारण गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग, निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा। जिसके चलते काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन वाया रुद्रपुर बिलासपुर ना होकर बाय काशीपुर होकर चलाई जाएगी।
देखें पूरी अपडेट

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां अवर अभियंता का हुआ स्थानांतरण ।।

रि-शिड्यूलिंग-

  • मेरठ सिटी से 16 मई, 2024 को चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मेरठ सिटी से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • जम्मूतवी से 15 मई, 2024 को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस जम्मूतवी से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • लालगढ़ से 15 मई, 2024 को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • काठगोदाम से 16 मई, 2024 को चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस काठगोदाम से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • रामनगर से 16 मई, 2024 को चलने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस रामनगर से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
    निरस्तीकरण-
  • लालकुआँ से 16 मई, 2024 को चलने वाली 05331 लालकुआँ-मुरादाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • मुरादाबाद से 16 मई, 2024 को चलने वाली 05332 मुरादाबाद-लालकुआँ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
    मार्ग परिवर्तन-
  • नई दिल्ली से 16 मई, 2024 को चलने वाली 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटघर-रामपुर-लालकुआँ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटघर-काशीपुर-लालकुआँ के रास्ते चलाई जायेगी।
To Top