रेल यात्रियो की सुविधा के लिए गाड़ियों को प्रयोगात्मक आधार पर मण्डल के टपरी स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव निम्नानुसार प्रदान किया जाएगा:-
1 – गाड़ी संख्या 12911 (वलसाड-हरिद्वार एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 05.03.2024 को टपरी स्टेशन पर 12.38 बजे पहुंचेगी, जबकि वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 12912( हरिद्वार-वलसाड एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 06.03.2024 से समय 18:58 बजे टपरी स्टेशन पहुंचेगी।
JCO दिनांक अनुसार दोनों दिशाओं में गाड़ी संख्या 12911/12912 का दो मिनट के ठहराव टपरी स्टेशन पर रहेगा।
2- गाड़ी संख्या 22659 (कोचुवेली-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 01.03.2024 से टपरी स्टेशन पर 10:38 बजे पहुंचेगी, जबकि वापसी दिशा में 22660( योग नगरी ऋषिकेश-कोचुवेली एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 04.03.2024 से समय 09:38 बजे टपरी स्टेशन पहुंचेगी।
दोनों दिशाओं में दो मिनट का ठहराव टपरी स्टेशन पर JCO दिनांक अनुसार रहेगा।
मण्डल के धामपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों का ठहराव।
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है, कि रेल यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 14649/14650 जयनगर-अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस और 14673/14674 जयनगर-अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर धामपुर स्टेशन पर निम्नानुसार ठहराव प्रदान किया जाएगा:-
1- गाड़ी संख्या 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस JCO दिनांक 01.03.2024 को समय 07:10 बजे धामपुर स्टेशन पर पहुंचेगी, जबकि वापसी दिशा में 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस JCO दिनांक 02.03.2024 को समय 22:36 बजे धामपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी ।
दोनों दिशाओं में दो मिनट का ठहराव धामपुर रेलवे स्टेशन पर रहेगा।
2- गाड़ी संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस JCO दिनांक 02.03.2024 को समय 07:10 बजे धामपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी, जबकि वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस JCO दिनांक 01.03.2024 को समय 11:38 बजे धामपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी ।
दोनों दिशाओं में दो मिनट का ठहराव धामपुर रेलवे स्टेशन पर रहेगा।