उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग-:इन ट्रेनों के संचालन की आई नई अपडेट.इस दिन से चलेगी इस रेलखंड पर रेलगाड़ियों ।।

 पूर्वोत्तर रेलवे ने पिछले कई दिनों से बंद चल रही है इन ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी है

लखनऊ 10 दिसम्बर 2021 पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मैलानी-नानपारा मीटरगेज रेल खण्ड पर शारदा नदी के बढ़े हुए जल स्तर के कारण भीराखेरी-पलियाकलां स्टेशनों के मध्य बाधित रेलपथ पर अनुरक्षण कार्य पूर्ण होने के पश्चात बहाल हो गया है। उक्त रेलखण्ड पर निम्नलिखित गाड़ियों का संचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। जो निम्न हैं-

  1. 05362 मैलानी-बहराइच सवारी गाड़ी दिनांक 11 दिसम्बर 2021 से अपने नियमित समय से चलेगी।
  2. 05361 बहराइच- मैलानी सवारी गाड़ी दिनांक 12 दिसम्बर 2021 से अपने नियमित समय से चलेगी।
  3. 05357/05358 नानपारा-बहराइच-नानपारा दिनांक 12 दिसम्बर 2021 से अपने नियमित समय से चलेगी।
To Top
-->