उत्तर प्रदेश

(रेलवे ब्रेकिंग) किच्छा. खटीमा रेल लाइन परियोजना. अब इस परियोजना के लगेंगे पंख. बजट हुआ स्वीकृत।।

Uttrakhand City news.com उत्तराखंड में रेल परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष के लिए रेल विकास योजनाओं के लिए बजट आवंटित किया है जिसके तहत इस वित्तीय वर्ष में किच्छा खटीमा रेल खंड के लिए वित्त मंत्री ने रेल बजट 2024-25 के लिए धन स्वीकृत किया है इस तरह पूर्वोत्तर रेलवे को कुल रू 6470.20 करोड़ आवंटित कर पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही निर्माण परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिये बजट में पर्याप्त निधि का आवंटन किया गया है।
मिले रेल बजट के अनुसार नई लाइन निर्माण हेतु रू 1,198.50 करोड़ आवंटित हुए हैं जिसमें किच्छा-खटीमा (57.7 किमी.) हेतु-रू 10 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा और सर्वे कार्य पूर्ण हुआ तो आने वाले कुछ वर्षों में इस रेलखंड परियोजना के पंख लगने प्रारंभ हो जाएंगे जिससे किच्छा खटीमा के क्षेत्र के निवासियों को बड़ा फायदा होगा।

Ad
To Top