उत्तर प्रदेश

(रेलवे ब्रेकिंग)पूर्वोत्तर रेलवे के इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा मीटर गेज का यह रेलखंड.अंतिम दिन यह चलेगी रेलगाड़ी।।

मीटर गेज से ब्रॉड गेज बनाए जाने को लेकर सरकार के कदम के बाद अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा.पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के बहराइच- नानपारा- नेपालगंज रोड मीटर गेज रेलखंड।
लखनऊ प्रखण्ड के बहराइच नानपारा नेपालगंज रोड मीटर गेज के आमान परिवर्तन कार्यों के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 10.02.2024 से अगली सूचना तक इस रेल खंड पर ट्रेनों का संचालन बंद किया जा रहा है | जिसके फलस्वरूप इस खण्ड पर चलने वाली अंतिम मीटर गेज ट्रेन दिनांक 09.02.2024 को गाड़ी संख्या 05359 बहराइच – नानपारा- नेपालगंज रोड के मध्य संचालित की जाएगी |लखनऊ न्यूज़

Ad Ad
To Top