उत्तर प्रदेश

(रेलवे ब्रेकिंग) रेलवे चला रहा है होली स्पेशल ट्रेन. यहां पर अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव. सीटे हैं खाली.तुरंत करें रिजर्वेशन।।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिये 14854/14853 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर (त्रैसाप्ताहिक) एक्सप्रेस, 14864/14863 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस (त्रैसाप्ताहिक) एक्सप्रेस एवं 14866/14865 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर (साप्ताहिक) एक्सपे्रस का जोधपुर मंडल के रेन स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
जोधपुर से 09 मार्च, 2024 से प्रस्थान करने वाली 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस रेन स्टेशन पर 09.57 बजे पहुंचकर 09.59 बजे छूट रही है। इसी प्रकार वाराणसी सिटी से 09 मार्च, 2024 से प्रस्थान करने वाली 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस रेन स्टेशन पर 15.16 बजे पहुंचकर 15.18 बजे छूट रही है।
जोधपुर से 10 मार्च, 2024 से प्रस्थान करने वाली 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस रेन स्टेशन पर 09.57 बजे पहुंचकर 09.59 बजे छूटेगी। इसी प्रकार वाराणसी सिटी से 08 मार्च, 2024 से प्रस्थान करने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस रेन स्टेशन पर 15.16 बजे पहुंचकर 15.18 बजे छूट रही है।
जोधपुर से 13 मार्च, 2024 से प्रस्थान करने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस रेन स्टेशन पर 09.57 बजे पहुंचकर 09.59 बजे छूटेगी। इसी प्रकार वाराणसी सिटी से 14 मार्च, 2024 से प्रस्थान करने वाली 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस रेन स्टेशन पर 15.16 बजे पहुंचकर 15.18 बजे छूटेगी।

: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिये 14231/14232 प्रयागराज संगम-बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस का उत्तर रेलवे के खजुरहट स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर दो मिनट ठहराव प्रदान किया जायेगा।
प्रयागराज संगम से 11 मार्च, 2024 से प्रस्थान करने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस खजुरहट स्टेशन पर 07.21 बजे पहुंचकर 07.23 बजे छूटेगी। इसी प्रकार बस्ती से 09 मार्च, 2024 से प्रस्थान करने वाली 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस खजुरहट स्टेशन पर 16.56 बजे पहुंचकर 16.58 बजे छूटे

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिन-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13, 20 एवं 27 मार्च, 2024 दिन बुधवार को तथा बनारस से 14, 21 एवं 28 मार्च, 2024 दिन वृहस्पतिवार को 03 फेरों के लिये किया जायेगा। इस विशेष गाड़ी में यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 13, 20 एवं 27 मार्च, 2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 12.55 बजे, ईगतपुरी से 14.45 बजे, नासिक रोड से 15.15 बजे, भुसावल से 19.15 बजे, खण्डवा से 21.45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.30 बजे, पिपरिया से 01.42 बजे, जबलपुर से 04.40 बजे, कटनी से 07.05 बजे, मैहर से 07.44 बजे, सतना से 08.30 बजे, मानिकपुर से 10.02 बजे तथा प्रयागराज छिवकी से 11.50 बजे छूटकर बनारस 16.05 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 14, 21 एवं 28 मार्च, 2024 को बनारस से 20.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 00.27 बजे, मानिकपुर से 02.05 बजे, सतना से 03.05 बजे, मैहर से 03.32 बजे, कटनी से 04.30 बजे, जबलपुर से 06.10 बजे, पिपरिया से 08.20 बजे, इटारसी से 10.15 बजे, खण्डवा से 14.05 बजे, भुसावल से 14.45 बजे, नासिक रोड से 18.40 बजे, ईगतपुरी 20.50 बजे तथा कल्याण से 22.43 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 23.55 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 03, साधारण श्रेेणी के 03, जनरेटर सह लगेज यान 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खबर खास(उत्तराखंड) जब डीएम को सड़क मार्ग सुरक्षा दीवार में लगी मिली घटिया सामग्री. सहायक और अवर अभियंता से स्पष्टीकरण. बच्चों को बैठकर पढा़या।

: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15, 22, एवं 29 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 16, 23 एवं 30 मार्च, 2024 दिन शनिवार को 03 फेरों के लिए चलायी जायेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
01123 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 15, 22, एवं 29 मार्च, 2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर थाणे से 12.38 बजे, कल्यान से 13.00 बजे, ईगतपुरी से 14.45 बजे, नासिक रोड से 15.35 बजे, भुसावल से 19.30 बजे, खण्डवा से 21.45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.55 बजे, भोपाल से 03.15 बजे, बीना से 05.15 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 07.20 बजे, ऊरई से 08.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.10 बजे, लखनऊ से 13.45 बजे, गोण्डा से 15.55 बजे तथा बस्ती से 17.30 बजे छूटकर गोरखपुर 18.55 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 16, 23 एवं 30 मार्च, 2024 को को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 22.25 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.15 बजे, लखनऊ से 02.55 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.30 बजे, ऊरई से 07.20 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. से 10.05 बजे, बीना से 12.35 बजे, भोपाल से 15.10 बजे, इटारसी से 16.55 बजे, खण्डवा से 19.43 बजे, भुसावल से 21.50 बजे, तीसरे दिन नासिक रोड से 01.35 बजे, ईगतपुरी से 04.45 बजे, कल्यान से 06.33 बजे तथा थाणे से 06.53 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.25 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, एल.एस.एल.आर.डी. के 01 तथा साधारण द्वितीय श्रेेणी के 03 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

       रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 02371/02372 हावड़ा-बनारस-हावड़ा होली विशेष गाड़ी का संचलन 23 मार्च,2024 को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा । 

02371 हावड़ा-बनारस होली विशेष गाड़ी 23 मार्च,2024 को हावड़ा से 08.15 बजे प्रस्थान कर बर्द्धमान से 09.26 बजे, दुर्गापुर से 10.23 बजे, आसनसोल से 10.57 बजे, चितरंजन से 11.34 बजे, मधुपुर से 12.00 बजे, जसीडीह से 12.27 बजे, झाझा से 13.35 बजे, क्यूल से 14.25 बजे, मोकामा से 14.52 बजे, बख्तियारपुर जं0 से 15.22 बजे, पटना से 16.40 बजे, आरा से 17.22 बजे, बक्सर से 18.19 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 20.22 बजे तथा वाराणसी से 21.20 बजे छूटकर बनारस 21.45 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 02372 बनारस-हावड़ा होली विशेष गाड़ी 23 मार्च,2024 को बनारस से 23.05 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 23.50 बजे, दूसरे दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 00.45 बजे, बक्सर से 01.54 बजे, आरा से 02.40 बजे, पटना से 04.00 बजे, बख्तियारपुर जं0 से 04.45 बजे, मोकामा से 05.20 बजे, क्यूल से 05.52 बजे, झाझा से 07.00 बजे, जसीडीह से 07.32 बजे, मधुपुर से 08.00 बजे, चितरंजन से 08.40 बजे, आसनसोल से 09.20 बजे, दुर्गापुर से 09.57 बजे तथा बर्द्धमान से 10.57 बजे छूटकर हावड़ा 12.20 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, जनरेटर सह लगेज यान के 02, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच एवं पेट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) हिमगिरी.अकाल तख्त एक्सप्रेस सहित. इनआठ ट्रेनों का इस स्टेशन पर अस्थाई ठहराव, यात्रीगण कृपया ध्यान दें।

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर से 22 एवं 29 मार्च,2024 दिन शुक्रवार को तथा बांद्रा टर्मिनस से 23 एवं 30 मार्च,2024 दिन शनिवार को दो फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 22 एवं 29 मार्च,2024 दिन शुक्रवार को गोरखपुर से 09.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 10.10 बजे, बस्ती से 10.40 बजे,गोण्डा से 12.00 बजे, बादशाहनगर से 14.02 बजे, ऐशबाग से 14.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 16.10 बजे, टुण्डला से 19.10 बजे, आगरा फोर्ट से 20.25 बजे, बयाना से 22.07 बजे, गंगापुर सिटी से 23.00 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01.05 बजे, भवानी मण्डी से 02.20 बजे, शामगढ़ से 02.45 बजे, नागदा से 04.30 बजे, रतलाम से 06.25 बजे, वड़ोदरा से 10.30 बजे, सूरत से 12.28 बजे, वलसाड से 13.12 बजे, वापी से 13.32 बजे, पालघर से 14.25 बजे तथा बोरीवली से 15.13 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 16.00 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 23 एवं 30 मार्च,2024 को बांद्रा टर्मिनस से 21.45 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 22.13 बजे, पालघर से 23.08 बजे, दूसरे दिन वापी से 00.04 बजे, वलसाड़ से 00.32 बजे, सूरत से 01.41 बजे, वड़ोदरा से 03.12 बजे, रतलाम से 06.50 बजे, नागदा से 07.50 बजे, शामगढ़ से 08.50 बजे, भवानी मण्डी से 09.15 बजे, कोटा से 10.45 बजे, गंगापुर सिटी से 12.55 बजे, बयाना से 14.55 बजे, आगरा फोर्ट से 17.15 बजे, टुण्डला से 19.00 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 22.50 बजे, तीसरे दिन ऐशबाग से 00.55 बजे, बादशाहनगर से 01.20 बजे, गोण्डा से 03.30 बजे, बस्ती से 04.45 बजे तथा खलीलाबाद से 05.15 बजे छूटकर गोरखपुर 06.25 बजे पहुंचेगी ।

Ad
To Top