उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग(लालकुआं)विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकास कार्य का प्रधानमंत्री मोदी ने किया शिलान्यास.लगेगा एस्केलेटर ।।

लालकुआं-:अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के लालकुआं रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना से रेलवे में नए युग की शुरुआत हो रही है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि 2014 के बाद से रेलवे का रिकॉर्ड कायाकल्प हुआ है। अब लाल कुआं रेलवे स्टेशन पर करीब 24 करोड़ा खर्च कर विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा रही है जिसमें मुख्य रुप से एस्केलेटर लगने से पर्यटक और यात्रियों को बड़ा फायदा होगा साथ ही 12 मीटर की चौड़ाई का एक और अतिरिक्त फुट ओवरब्रिज बनाए जाने के साथ-साथ आधुनिक पार्किंग की सुविधा तथा ग्रीन कॉरिडोर भी इस रेलवे स्टेशन पर बनाए जाने का प्रस्ताव है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने निबंध प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया कार्यक्रम में भीमताल विधायक राम सिंह कैङा. कालाढूगी विधायक बंशीधर भगत. नैनीताल विधायक सरिता आर्या राम नगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप बिष्ट हल्द्वानी मेयर जगमोहन रौतेला अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थे।

To Top