उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेनों सहित अन्य ट्रेनों की आई बड़ी अपडेट.।।

रेलवे प्रशासन द्वारा सीवान-पचरुखी स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाक लिये जाने के परिप्रेक्ष्य में गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग, नियंत्रण एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जा रहा है।
रि-शिड्यूलिंग-

  • गोरखपुर से 27 मई, 2024 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
    नियंत्रण-
  • अमृतसर से 26 मई, 2024 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस लखनऊ मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जा रही है।
  • काठगोदाम से 26 मई, 2024 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जा रही है।
  • नई दिल्ली से 26 मई, 2024 को चलने वाली 04074 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जा रही है।
    शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
  • गोरखपुर से 27 मई, 2024 को चलने वाली 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर भटनी स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
  • छपरा से 27 मई, 2024 को चलने वाली 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर भटनी स्टेशन से चलाई जायेगी।
To Top