देश

Railway breaking–:कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे, मैं इस बार-RPF मिला पुरस्कार

बरेली
कोविड-19 नोवल करोना वायरस के संक्रमण के चलते थम गई जिंदगीयों मैं कुछ लोगो​ ने ऐसा रंग भरा जो दूसरों के लिए नजीर बन गया है संक्रमण काल के दौर से गुजर रही इन गरीब जिंदगियों को 2 जून की रोटी का बंदोबस्त कर अकेले रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी ने यह साबित​ कर दिया जब जनून हो तो कोई भी काम असंभव नहीं हो सकता इस अधिकारी ने अपने दम पर करीब चार हजार लोगो को भोजन कराया यह अपने आप में एक बड़ा मिशन बन गया रेल प्रशासन ने उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया।


रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, पीलीभीत में निरीक्षक के पद पर कार्यरत राकेश कुमार सिंह ने स्वयं की धनराशि से 31 मार्च से 03 मई, 2020 तक की अवधि में 3887 जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं फल उपलब्ध कराया। इसके अतिरिक्त आपने 100 मास्क खरीदकर आमजन के मध्य वितरित किये तथा कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु आमजन को जागरूक किया। श्री सिंह के इन कार्यों हेतु इन्हें इज्जतनगर मंडल का ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल कर्मियों का मनोबल बढ़ाने हेतु लाॅक डाउन अवधि में इस तरह के पुरस्कार आगे भी दिये जाते रहेंगे।रेलवे प्रशासन को अपने ऐसे कोरोना योद्वा रेल कर्मियों पर गर्व है।

Ad
To Top