उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा को लेकर यहां लगी निषेधाज्ञा।।

Uttarakhand city news
प्रयोगशाला सहायक परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने के लिए निषेधाज्ञा लागू

अल्मोड़ा, 23 अगस्त। परगना मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून द्वारा आयोजित प्रयोगशाला सहायक की लिखित परीक्षा 24 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) देसी शराब की कैंटीन में वसीम ने करी थी फायरिंग, गिरफ्तार ।

उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इसके तहत परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर की परिधि में असामाजिक गतिविधियों, हथियार, लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर जैसी वस्तुओं को ले जाना और पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का एकत्र होना प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)सुबह तड़के चेकिंग के दौरान थार चालक ने तीन पुलिस कर्मियों को मारी टक्कर, हायर सेंटर रेफर।।

यह प्रतिबंध सुरक्षा बलों, परीक्षा ड्यूटी में लगे कार्मिकों और परीक्षार्थियों पर लागू नहीं होगा। साथ ही परीक्षा अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग और भाषण देने पर भी रोक रहेगी। आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top