उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड) कृषि कार्य के लिए ड्रोन उतारने की तैयारी. यहां फसलों पर किया दवा का ड्रोन से छिड़काव ।।

देहरादून

भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून ने चकराता के एचला और फतेऊ गांवों में ड्रोन छिड़काव प्रदर्शन और किसान संगोष्ठी का आयोजन किया। आईसीएआर-आईआईएसडब्ल्यूसी में कृषि ड्रोन परियोजना के प्रमुख अन्वेषक एम शंकर ने किसानों को ड्रोन से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी देने के अलावा ड्रोन से रसायनों और पोषक तत्वों के छिड़काव के बारे में भी जानकारी दी। संस्थान के अन्य अधिकारियों ने किसानों को ड्रोन से छिड़काव के फायदे की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)स्कूटी डिवाइड से टकराई युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम।।

एचला ग्राम प्रधान सुनील ने ड्रोन तकनीक पर अपने विचार साझा किए और किसानों के खेतों पर ड्रोन प्रदर्शन में मदद की। प्रदर्शन के दौरान ईचला, फतेऊ, फाटा और समाल्टा गांवों के किसानों के खेतों में मटर, गेहूं, जौ, लहसुन और प्याज समेत अन्य फसलों पर ड्रोन से छिड़काव किया गया. संस्थान की टीएसपी योजना के तहत गोद लिए गए गांवों में आयोजित और ड्रोन प्रदर्शन परियोजना के तहत निष्पादित कार्यक्रम में लगभग 40 किसानों ने भाग लिया।

Ad
To Top