उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(नैनीताल)रंग उत्सव में मतदान जागरूकता अभियान. होली की छुट्टी में भी जुटी स्वीप टीम. फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे ने मतदान को लेकर दिया संदेश ।।

रंगोत्सव में भी मतदाता जागरूकता :-
सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 में जनपद नैनीताल की ओर से मतदान की अनिवार्यता एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप टीम,जनपद -नैनीताल, दिन- रात अथक परिश्रम के साथ कार्य कर रही है।इसी क्रम में आज होली का अवकाश होने के बावजूद भी स्वीप टीम के सभी साथी अपने-अपने कार्यों में संलग्न थे।जिला नोडल अधिकारी(स्वीप)/

जनपद नैनीताल
25 मार्च : फिल्म अभिनेता श्री हेमंत पांडे जी द्वारा होली की बधाई के साथ आगामी 19 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोगों मतदान प्रक्रिया में भागीदारी के लिए संदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) निकाय चुनाव में खर्च आय व्यय हुआ निर्धारण,इतनी राशि खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी।।

मुख्य विकास अधिकारी श्री अशोक कुमार पांडे के द्वारा आज नगर निगम कार्यालय में स्थापित स्वीप के कैंप कार्यालय में रंगों के महापर्व होलिकोत्सव के बीच स्वीप टीम के सभी सदस्यों से मुलाकात की, उन्हें होली- महोत्सव की शुभकामनाएं दीं और उनका उत्साहवर्धन भी किया।कुछ समय स्वीप टीम के सदस्यों के साथ बिताकर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी(स्वीप)महोदय ने सभी को और कड़ी मेहनत के साथ कार्य करने के लिए कहा।टीम को उसके अनवरत कार्यों के लिए बधाई भी दी।उन्होंने पाया कि स्वीप टीम के सभी सदस्य टीमभावना के साथ बड़े मनोयोग से अपने-अपने कार्यों पर लगे हुए थे।निरंतर नए नवाचारों के साथ अथक परिश्रम और लगन से, स्वीप टीम जनपद नैनीताल एक बार पुनःअपने जिले नैनीताल को निर्वाचन के इस महा-आयोजन में इस बार फिर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हैऔर अपेक्षा करती है कि इस बार अवश्य ही जनपद नैनीताल का निर्वाचन प्रतिशत बढ़ेगा। स्वीप टीम नैनीताल के समन्वयक श्री सुरेश अधिकारी, सह-समन्वयक श्री एल.एम.पांडे , जनपद सदस्य डॉ. प्रदीप उपाध्याय,श्रीमती रश्मि पांडे, श्रीमती सीमा कुँवर, श्रीमती सपना बिष्ट, मैडम दीपा और शिवानी पांडे से नोडल अधिकारी (स्वीप) महोदय ने मुलाकात की और सभी को व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निभाते हुए अलग-अलग कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए निर्देशित भी किया।

Ad
To Top