उत्तराखण्ड

पौसारी आपदा: 11 वर्षीय बालक का शव बरामद, अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि ll

पौसारी आपदा: 11 वर्षीय बालक का शव बरामद, अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि

बागेश्वर। पौसारी आपदा में लापता लोगों की तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम को रविवार को एक और सफलता हाथ लगी। टीम ने 11 वर्षीय बालक का शव बरामद कर लिया है। अब तक आपदा में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति की तलाश अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग)लालकुआं से राजकोट.मुंबई.कोलकाता. झांसी, प्रयागराज विशेष ट्रेन ।।

गौरतलब है कि 28 अगस्त की रात थाना कपकोट अंतर्गत ग्राम पौसारी बैसानी में आई आपदा में पांच लोग मलबे में दबकर व बहकर लापता हो गए थे। रेस्क्यू टीम अब तक तीन शवों को बरामद कर चुकी थी। रविवार को सर्चिंग अभियान के दौरान कनलगढ़ नदी किनारे से गिरीश चन्द्र जोशी (उम्र 11 वर्ष, पुत्र रमेश चन्द्र, निवासी पौसारी साईजर बैसानी) का शव SDRF टीम ने बरामद किया। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) छह पुलिस कर्मियों की सेवा बहाल,दीपावली में मिली खुशीयां।।

घटनास्थल पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर यूनिट और राजस्व विभाग की टीमें लगातार सर्चिंग अभियान चला रही हैं। शव को SDRF टीम ने रोड हेड तक पहुँचाकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया, जिसके बाद पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) गंगा में डूबे युवक की तलाश जारी, एसडीआरएफ की तीन टीमें जुटी ।।

अब तक इस आपदा में चार शव बरामद हो चुके हैं। लापता एक अन्य व्यक्ति की तलाश युद्ध स्तर पर जारी है।


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top