उत्तराखण्ड

खबर बड़ी(उत्तराखंड)वन विभाग की बड़ी कार्रवाई. अवैध खनन में लिप्त दो वाहन पकड़े वन तस्करों में हड़कंप ।।

वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को अवैध खनन की सामग्री को ले जाते हुए पकड़ा वन विभाग की इस कार्रवाई से वन तस्करों में हड़कंप मच गया।
राज्य में आचार संहिता लगने के बाद वन तस्करों ने इसका फायदा उठाते हुए अवैध खनन सामग्री ले जाने का प्रयास किया जिस पर प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के निर्देशन में अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर बंजारी प्रथम उपखनिज निकासी क्षेत्र से तथा एक डंपर कठियापुल उपखनिज निकासी क्षेत्र से अवैध खनन सामग्री ले जाते हुए पीछकर पकड़ा। वन विभाग की टीम को आता देख दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गए वन विभाग ने दोनों बालों को वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गुलजार वन चौकी एवम कठियापुल वन चौकी में खड़ा कर दिया है।
वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में रामनगर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी एवम स्टाफ,आम पोखरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी और कर्मचारी , बेलपडाव रेंज के कर्मचारियों तथा वन सुरक्षा बल तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के कर्मचारी शामिल थे रामनगर न्यूज़

Ad
To Top