Uttarakhand city news Ramnagar-: अवैध खनन का कार्य करने के लिए अब नई तकनीकी का इस्तेमाल खनन तस्कर कर रहे हैं जिसको लेकर वन विभाग ने कार्रवाई भी की है।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, प्रकाश चंद आर्य ने बताया कि शुक्रवार को नाथूपुर छोई नदी क्षेत्र में गस्त के दौरान वन सुरक्षा बल व रामनगर रेंज स्टाफ द्वारा अवैध खनन की सूचना पर टीम ने अवैध रूप से नदी में खनन करते हुए एक मिनी लोडर (केकड़ा) को पकड़ा जबकि खनन कर रहे वाहन चालक ने वन विभाग की टीम को आता देख मौके पर वाहन को छोड़कर फरार हो गया वन विभाग की टीम ने मिनी लोडर को वन अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु कार्यशाला वर्कशॉप रामनगर परिसर में लाकर सीज कर दिया है ।।
 
 
 
 
 
 


 
											 
																								
 
						 
						 
						


 
									 
									 
									 
									 
									 
									 
									 
									