उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)मास्टर साहब बने रेलवे के अधिकारी. बच्चों को रेल संरक्षा का पढ़ाया पाठ ।।

अब रेलवे के अधिकारीयों ने स्कूलों में पहुंचकर मास्टर के रूप में बच्चों को रेल सुरक्षा एवं सुरक्षा तथा रेल पटरियों को पार करते समय विशेष सावधानियां बरतने के साथ-साथ अनावश्यक रूप से रेल पटरियों को न पार करने के लिए जागरूक किया।
वरिष्ठ मंडल संरक्षण अधिकारी श्रीमती नीतू के दिशा निर्देशन पर बरेली सिटी – लालकुआँ रेल खंड में भोजीपुरा क्षेत्र के समीप उच्च प्राथमिक, प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा अदालत के तहत संरक्षा सलाहकार/ समाडि एवं संरक्षा सलाहकार/ लोको द्वारा संरक्षा ज्ञान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पार ना करने, केवल रेलवे फाटको से ही ट्रैक पार करे और गेटमैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटको पर सावधानी बरतने एवं रेलवे ट्रैक एवं विद्युत पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने एवम पशुओं को रेलवे ट्रैक के पास न चराने के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई इस अवसर पर 500 संरक्षा पोस्टरों का वितरण भी किया गया।

Ad Ad
To Top