रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 05062/05061 टनकपुर-मथुरा जं0-टनकपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 30 अप्रैल से 31 दिसम्बर,2024 तक निम्नवत किया गया है। यह गाड़ी टनकपुर एवं मथुरा जं0 से 30 अप्रैल से 31 दिसम्बर,2024 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलायी जायेगी। इस गाड़ी का मार्ग, ठहराव एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगा ।
05062 टनकपुर-मथुरा जं0 ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी टनकपुर से 04.45 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 05.10 बजे, पीलीभीत से 05.42 बजे, भोजीपुरा से 06.17 बजे, इज्जतनगर से 06.32 बजे, बरेली सिटी से 06.52 बजे, बरेली जं0 से 07.02 बजे, बदायूँ से 07.40 बजे, ऊझानी से 07.53 बजे, सोरो से 08.20 बजे, कासगंज से 09.00 बजे, सिकन्दराबाद राव से 09.22 बजे, हाथरस सिटी से 10.15 बजे तथा मथुरा कैण्ट से 11.08 बजे छूटकर मथुरा जं0 11.30 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 05061 मथुरा-टनकपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी मथुरा जं0 से 16.45 बजे प्रस्थान कर मथुरा कैण्ट से 16.55 बजे, हाथरस सिटी से 17.28 बजे, सिकन्दरा राव 18.05 बजे, कासगंज से 18.30 बजे, सोरो से 18.55 बजे, ऊझानी से 19.22 बजे, बदायूँ से 19.35 बजे, बरेली जं0 से 20.11 बजे, बरेली सिटी से 20.30 बजे, इज्जतनगर से 20.45 बजे, भोजीपुरा से 21.03 बजे, पीलीभीत से 21.47 बजे तथा खटीमा से 22.30 बजे छूटकर टनकपुर 23.10 बजे पहुंचेगी।