उत्तर प्रदेश

खुशखबरी नैनीताल अब इस गांव से सटे अन्य गांव में बजेगी मोबाइल फोन की घंटी प्रशासन ने भूमि की स्वीकृत

नैनीताल, 28 जून,
राजस्व ग्राम पनियामेहता में बीएसएनएल मोबाइल टावर हेतु भूमि आवंटित -अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी,
अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि जनपद के दूरस्थ राजस्व ग्राम पनियामेहता मंे बीएसएनएल द्वारा 4 जी कनेक्टिविटी से आच्छादित करने हेतु टावर स्थापित करने के लिए राजस्व ग्राम को 2000 वर्गफुट भूमि निशुल्क आवंटित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी नैनीताल द्वारा चयनित उपरोक्त भूमि महाप्रबन्धक भारत संचार निगम लिमिटेड को शर्तो के अधीन 2000 वर्गफीट भूमि निशुल्क हस्तान्तरित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने तहसीलदार नैनीताल को राजस्व अभिलेखों में अमलदरामद करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि राजस्व ग्राम पनियामेहता में बीएसएनएल टावर नहीं होने के कारण लोगों को मोबाइल नेटवर्क की समस्या से परेशानियों का सामना करना पड रहा था। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल 4जी टावर हेतु भूमि आवंटित हो जाने से ग्राम पनियामेहता के साथ ही आसपास के ग्रामों के लोगों को मोबाइल नेटवर्क की समस्या से शीघ्र ही निजात मिलेगी।

   
Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top