उत्तराखण्ड

अभी-अभी(उत्तराखंड) अतिवृष्टि से भारी तबाही गौशाला में घुसा मलुवा भैंस मरी.बैल को निकालने का काम जारी (देखें वीडियो)

देहरादून-: उत्तरकाशी और पौड़ी से भारी बरसात और अतिरिक्त क्यों लेकर बड़ी खबर आ रही है यहां दो अलग-अलग घटनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर कहर भर पाया है।
बुधवार को उत्तरकाशी जनपद के तहसील चिन्यालीसौड़

. चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी अतिवृष्टि

अंतर्गत ग्राम गढ़वाल गाड में समय लगभग सांय 5:30 बजे को अत्यधिक वर्षा/ अतिवृष्टि से भारी तबाही हुई है तथा ग्रामीण क्षेत्र में अतिवृष्ट के चलते मकान में मलवा घुसने से एक भैस की मौत हो गई जबकि पूरे भवन और गौशाला के अन्दर मलवा भरने से उसे मलवे में एक बैल भी फस गया है मौके पर राजस्व टीम ने पहुंच कर राहत और बचाव का प्रारंभ कर दिया है घटना की सूचना मिलने के बाद
राजस्व, SDRF, पुलिस, पशुचिकित्सा, QRT आपदा व ग्रामीणों द्वारा ग्राम गढ़वालगाढ में मलबे में दबे हुए बैल को सकुशल निकाल दिया गया है तथा दबी हुई भैंस को निकालने के लिए राहत कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई(उत्तराखंड) स्नेहा बनी पैराग्लाइडिंग पायलट अब दे रही है महिलाओं को प्रशिक्षण।।

पौड़ी गढ़वाल अतिवष्टि


इसके अलावा भारी बारिश का कहर पौड़ी गाढ़वाल जिले के चोबट्टा ख़ाल ब्लॉक के फरसाड़ी गाँव और आसपास में भारी बारिश से कई घरों को नुक़सान होने की ख़बर है।
इस भारी बारिश से अभी तक किसी जनहानि की खबर नही है लेकिन ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है। राजस्व ग्राम के इस दूरस्थ इलाके में प्रशासन भी रवाना हुआ है।

Ad
To Top