उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड) हीट वेव को देखते हुए डीएम ने जारी किये आदेश.इस जनपद में आंगनवाड़ी केंद्रों के समय में हुआ बदलाव।।

मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने उष्ण लहर (हीट वेव) चलने की सम्भावना व्यक्त की है। वर्तमान मौसम सम्बन्धी विश्लेषण एवं मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों के अनुसार तापमान में अत्यधिक वृद्धि (अधिकतम तापमान 44° सेल्सियस) दर्ज की गई है। जिससे उच्च तापमान के सम्पर्क में आने से निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन) होने की सम्भावना है। उच्च तापमान का प्रभाव शिशुओं, गर्भवती/धात्री माताओं के स्वास्थ्य पर संवेदनशीलता के दृष्टिगत प्रभावी हीट वेव कि सुरक्षात्मक कार्यवाही ससमय किये जाने की नितान्त आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने वर्तमान में देखी जा रही उच्च तापमान की समस्या के कारण शिशुओं, गर्भवती/धात्री माताओं के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुये आदेश दिए कि जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय सारणी को अल्पकाल के लिए आगामी दिनांक 15 जून, 2024 तक 07ः00 बजे प्रातः से 11ः00 बजे प्रातः तक ही संचालित करने के आदेश प्रभावी किए जाते है। उपरोक्त आदेश से विचलन आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 (ख) के सुसंगत प्राविधानों का उल्लंघन माना जायेगा। उधमसिंह नगर

Ad
To Top