उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(टनकपुर) पूर्णागिरि मेल को देखते हुए चली मेला स्पेशल ट्रेन,इन यात्रियों को होगा फ़ायदा।।

टनकपुर -:उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला के प्रारंभ होने के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल ने टनकपुर से कासगंज तक एक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि अग्रिम आदेशों तक उपरोक्त ट्रेन कासगंज से 05451 कासगंज टनकपुर

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी ने विजय दशमी/ दशहरा की दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं।।

अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन सुबह कासगंज से 5:00 प्रस्थान कर 6:30 पर बदायूं 8:05 पर बरेली सिटी तथा 8:50 पर भोजीपुरा होते हुए 10:05 पर पीलीभीत पहुंचेगी इसके बाद 10:57 पर खटीमा तथा 11:32 पर बनबसा होते हुए दोपहर 11:55 पर टनकपुर पर इस ट्रेन को विराम मिलेगा। वापसी में ट्रेन संख्या 05452 टनकपुर से दोपहर 2:30 पर चलकर शाम 5:03 पर भोजीपुरा 5:24 पर इज्जतनगर साम 5:50 पर बरेली सिटी तथा 8:05 पर रात्रि में बदायूं से चलकर यह ट्रेन रात्रि में 9:45 पर कासगंज पहुंचेगी।।

To Top