उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड)रात के अंधेरे में वन तस्करी.डौली रेंज ने वाहन किया सीज ।।

किच्छा-: उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे एक वाहन में अवैध वन उपज को वन विभाग की गश्ती टीम ने वाहन को पकड़ने में सफलता पाई है पकड़े गए वाहन में 400 कुंतल अवैध रेता भरा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(कावड़ यात्रा) हल्द्वानी-रुद्रपुर.चोरगलियां- हल्द्वानी. लालकुआं-किच्छा. और यह भी भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित।।


तराई पूर्वी वन प्रभाग डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन पवार ने बताया कि गश्ती टीम अपनी नियमित गस्त पर थी तभी बीती रात्रि करीब 11.45 पर किच्छा बरेली नेशनल हाईवे के पुल भट्टा वन वैरियर पर एक वाहन ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर UP 25 ET 4932 को चेक किया गया तो उस वाहन में वन उपज उप खनिज रेता 400 कुंटल अवैध भरा हुआ था जिस पर वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल के बाद उसे डौली रेंज लालकुआ में खड़ा कर सीज कर दिया गया है श्री पवार ने कहा कि वन विभाग इस तरह की आगे भी कार्रवाई करता रहेगा। ।

To Top